Covid-19: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में घातक होता है कोरोना संक्रमण, जाने ऐसा क्यों होता है
Corona Effect: यह वायरस महिलाओं में फेफड़ों के ऊतक की जगह वसा ऊतक पर अधिक आसानी से हमला करता है। अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि एक डेटा से पता चला है कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा है.
Trending Photos

Covid Viral: कोरोना का संक्रमण महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर ज्यादा घातक होता है. यह बात जानकर आप भी हैरान होंगे. वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के बाद इस बात का खुलासा किया है. इंटरनेशनल जनरल ऑफ मॉलिक्यूलर साइंसेज में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि कोविड-19 बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों पर ज्यादा अटैक किया है और उन्हें ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. यह वायरस महिलाओं में फेफड़ों के ऊतक की जगह वसा ऊतक पर अधिक आसानी से हमला करता है। अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि एक डेटा से पता चला है कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा है और इस प्रकार फेफड़े ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं. वसा ऊतक के कार्य पर सार्स-कोव-2 संक्रमण के प्रभाव और कोविड-19 मॉडल में वसा हानि पर रोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया गया है. जिससे इस बात की पुष्टि हुई है