Corona: महाराष्ट्र में 166 लोगों की मौत, MP के 12 शहरों में हर रविवार को Lockdown
Advertisement
trendingNow1874129

Corona: महाराष्ट्र में 166 लोगों की मौत, MP के 12 शहरों में हर रविवार को Lockdown

शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए. 

फोटो साभार : PTI

भोपाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) की बेकाबू रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र ने राज्य सरकारों को अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है. पिछले 24 घंटे में यहां 166 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने 12 जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. 

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा.’उन्होंने कहा कि इन शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

MP के इन शहरों में संडे को लॉकडाउन

राजौरा ने बताया कि जिन शहरों में लॉकडाउन रहेगा, उनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले का सौंसर शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,142 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक 2,86,407 लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले चुकी है, जिनमें से अब तक 3,947 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Corona: पाबंदी नहीं होने पर 1 पीड़ित 1 महीने में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित

मुंबई में कोरोना का अब तक का रिकॉर्ड टूटा

शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए. राज्य की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले सामने आए, जो महामारी शुरू होने के बाद से शहर में किसी एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. मुंबई में कोविड के और 12 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,645 पहुंच गई.

मुंबई के पड़ोसी ठाणे शहर में संक्रमण के 939 नए मामले सामने आए. वहीं पुणे और पिंपरी चिंचवाड में क्रमश: 3,522 और 1,687 नए मामले सामने आए. पुणे जिले के अन्य हिस्सों से 1,382 नए मामले सामने आए. नासिक शहर में 2,422 नए मामले सामने आए. औरगंबाद शहर में 1040, नांदेड़ में 702, जालना जिले में 524, नागपुर शहर और नागपुर जिले में क्रमश: 2675 और 1066 नए मामले सामने आए.

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news