Trending Photos
जबलपुर: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron को लेकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला से संपर्क नहीं हो पा रहा जो बोत्सवाना की रहने वाली है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस महिला को ढूंढ रही है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जबलपुर प्रशासन को इस बात को डर है कि ये महिला कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron से संक्रमित है क्योंकि ये बोत्सवाना से आई है जहां Omicron से संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Omicron के लक्षण क्या हैं? कोरोना के नए वैरिएंट पर साउथ अफ्रीका के डॉक्टर का खुलासा
बता दें कि कोविड के नए वैरिएंट Omicron की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में की गई थी. इसके बाद Omicron के केस कई देशों में मिले. बोत्सवाना दक्षिण अफ्रीका का पड़ोसी देश है, वहां भी कई केस मिले हैं.
सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने कहा कि हमें एयरलाइंस से जानकारी मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका की एक महिला दिल्ली से जबलपुर आई है. जिसके बाद उसके बारे जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला उस महिला का नाम Oremeet Selyn है और वो बोत्सवाना की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- Omicron की पहली तस्वीर आई सामने, कोरोना के नए वैरिएंट में होता है ज्यादा म्यूटेशन
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास केवल उस महिला की ईमेल आईडी और फोन नंबर था. हम महिला की तलाश कर रहे हैं. जब तक वो महिला मिल नहीं जाती है तब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron का खतरा बना रहेगा. Omicron में कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा म्यूटेशन होता है.
LIVE TV