वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग से जुड़ी अच्छी खबर है. CoWIN पोर्टल से 91 और ऐप-वेबसाइट को जोड़ा गया है. इससे अब वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक कराना और आसान हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग से जुड़ी अच्छी खबर है. CoWIN पोर्टल से 91 और ऐप-वेबसाइट को जोड़ा गया है. इसके चलते अब अब एयरलाइंस टिकट बुकिंग की तरह स्लॉट बुकिंग संभव हो जाएगी.
CoWIN के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि अब कॉइन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग APP के अलावा 91 नए ऐप और वेबसाइटों को COWIN के साथ जोड़ दिया गया है. दस राज्य सरकारों के बुकिंग प्लेटफॉर्म भी CoWIN से जुड़ गए हैं. अब इन राज्य सरकारों के प्लेटफार्म में भी वैक्सीन के स्लॉट बुक हो सकते हैं.
इसके साथ ही पेटीएम, मैक्स हेल्थकेयर, इंडिगो को भी CoWIN से जोड़ा गया है. इनके अलावा Max Health Care, Dr Reddys, Make My Trip, Indigo समेत अन्य प्राइवेट प्लेटफॉर्म को भी CoWIN से integrate किया गया है.
ये भी पढ़ें- Corona का एक और Variant आया सामने, अब तक 29 देशों में फैल चुका है ‘Lambda’, WHO खतरे के आकलन में जुटा
CoWIN के चेयरमैन ने कहा कि जोड़े गए ऐप-पोर्टल से बुकिंग की जानकारी अपने आप CoWIN पोर्टल पर आ जाएगी. जिससे सरकार के पास देश का केंद्रीकृत डेटा रहेगा. उन्होंने कहा कि ज्यादा ऐप से जोड़ने से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में तेज़ी आएगी. साथ ही अब वैक्सीनेशन की बुकिंग भी पहले से आसान हो जाएगी. इसके चलते अब एयरलाइंस टिकट बुकिंग की तरह लोग अपने टीकाकरण का स्लॉट बुक करा सकेंगे.
LIVE TV