Coronavirus ने फिर पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन मिले 18 हजार से ज्यादा केस
Advertisement
trendingNow1861748

Coronavirus ने फिर पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन मिले 18 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस  (Coronavirus) केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन 18 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. NCR के शहरों में दिल्ली में ज्यादा केस मिल रहे हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों  (Coronavirus) की संख्या एक बार फिर से बढ़ती जा रही है. रविवार को देश में लगातार तीसरे दिन 18,650 नए संक्रमित मिले. इस दौरान 14,303 मरीज ठीक हुए और 97 ने अपनी जान गंवाई. इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी देश में 18 हजार के करीब कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,246 की बढ़ोतरी हुई है. देश में अब कुल 1 लाख 85 हजार 886 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

देश में अब तक 1.12 करोड़ संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से अब तक देश में 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 1 लाख 57 हजार 890 मरीजों की मौत हो चुकी है. 1 लाख 85 हजार 886 मरीजों का अभी भी देश में इलाज चल रहा है.

दिल्ली NCR में इस रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले 

दिल्ली में रविवार को रिकॉर्ड 91 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच (Corona Test) हुई जिसमें कोरोना के 286 नए केस मिले. इस दौरान कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 260 ठीक होकर घर चले गए. हालांकि रविवार को बीते दो दिन के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में 312 और शनिवार को 321 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी.

दिल्ली में इतने लोगों की मौत 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,41,101 हो गई है. इनमें से 6,28,377 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 10,921 को पार कर चुका है. फिलहाल दिल्ली में Covid-19 के करीब 1803 सक्रिय मरीज हैं. इनमें 574 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में 937 रोगियों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 केंद्रों में 6 मरीज भर्ती हैं. कोरोना से कुल संक्रमण दर घटकर 5 % रह गई है. मृत्युदर 1.70 प्रतिशत है. दिल्ली के अलावा नोएडा और गुरुग्राम में भी बीते एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन यहां संक्रमितों के मिलने की रफ्तार दिल्ली से कम है और संक्रमण दर भी 1 फीसद रह गई है.

दिल्ली एनसीआर में बीते सप्ताह इस रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले  
दिल्ली के आंकड़े-

1 मार्च - 175 मामले मिले , 105 ठीक हुए, 1 मौत 

2 मार्च - 217 मामले मिले , 78 ठीक हुए, 0 मौत 

3 मार्च - 240 मामले मिले , 98 ठीक हुए, 3 मौतें 

4 मार्च - 261 मामले मिले , 103 ठीक हुए, 1 मौत 

5 मार्च - 312 मामले मिले , 312 ठीक हुए, 3 मौत

6 मार्च - 321 मामले मिले , 320 ठीक हुए, 1 मौत

7 मार्च - 286 मामले मिले , 260 ठीक हुए, 2 मौतें

गुरुग्राम के आंकड़े-
1 मार्च - 36 मामले मिले , 31 ठीक हुए , 0 मौत

2 मार्च - 48 मामले मिले , 44 ठीक हुए, 1 मौत 

3 मार्च - 44 मामले मिले, 40 ठीक हुए, 0 मौत 

4 मार्च - 52 मामले मिले, 36 ठीक हुए, 0 मौत 

5 मार्च - 51 मामले मिले , 29 ठीक हुए , 0 मौत

6 मार्च - 48 मामले मिले , 51 ठीक हुए , 0 मौत

नोएडा के आंकड़े -
1 मार्च - 4 मामले मिले , 3 ठीक, 1 मौत 

2 मार्च - 9 मामले मिले , 10 ठीक, 0 मौत 

3 मार्च - 6 मामले मिले , 6 ठीक , 0 मौत 

4 मार्च - 13 मामले मिले , 13 ठीक, 0 मौत 

5 मार्च - 9 मामले मिले , 4 ठीक, 0 मौत 

6 मार्च - 15 मामले मिले , 5 ठीक, 0 मौत 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news