Corona पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM Narendra Modi की बैठक, नहीं शामिल होंगी Mamata Banerjee
Advertisement
trendingNow1880573

Corona पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM Narendra Modi की बैठक, नहीं शामिल होंगी Mamata Banerjee

Coronavirus: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है. देश में कोरोना संंकट पर आज पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 8 अप्रैल शाम 6 बजे देश में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारी शामिल होंगे.

बैठक में नहीं होंगी ममता बनर्जी

हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. सूत्रों के मुताबिक, उनकी जगह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय बैठक में मौजूद होंगे.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव अब विकराल रूप लेता जा रहा है.  कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 685 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई है. आज पीएम मोदी कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे.  बैठक में हालात की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. 

29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी 

देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है. 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख रहे और 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.

24 घंटे में 685 लोगों की मौत

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 685 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ़ के 53, उत्तर प्रदेश के 40, कर्नाटक के 35, गुजरात के 22, दिल्ली के 20, तमिलनाडु के 17, केरल के 16, मध्य प्रदेश के 13, राजस्थान के 12 और आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा के 11-11 लोग थे.

राज्यों से आए ये आंकड़े 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news