देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, सिर्फ 5 दिन में एक लाख नए केस सामने आए
Advertisement
trendingNow1707751

देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, सिर्फ 5 दिन में एक लाख नए केस सामने आए

देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7 लाख 19 हजार 665 हो गए हैं.. महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए.

देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार, सिर्फ 5 दिन में एक लाख नए केस सामने आए

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7 लाख 19 हजार 665 हो गए. महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं. वहीं इस महामारी से पिछले 24 घंटे में 467 लोगों की मौत के साथ जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,160 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति दस लाख की आबादी पर भारत में ठीक होने वाले मरीज प्रति दस लाख की आबादी पर इलाज करा रहे मरीजों से ज्यादा है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस के मामलों की जल्दी पहचान करने और प्रभावी प्रबंधन करने का श्रेय जाता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: भारत में मृत्यु दर प्रति 10 लाख की आबादी पर दुनिया में सबसे कम

मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत में प्रति दस लाख पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 315.8 है जबकि देश में प्रति दस लाख की आबादी पर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 186.3 है.

स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री के साथ ऑनलाइन वार्ता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि भारत के एहतियातन, सक्रिय और क्रमिक उपायों से कोविड-19 पर लगाम कसी जा सकी है और अस्पतालों में काफी संख्या में बिस्तर खाली हैं.

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी के मालिक ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, बोले- आप डॉक्टर नहीं हैं

49 दिन में 7 लाख के पार पहुंचे मामले
कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत ने जो सबक सीखा उसके बारे में हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘भारत में ठीक होने की दर 61 फीसदी है और मृत्यु दर 2.78 फीसदी है, जबकि देश की आबादी 1 अरब 35 करोड़ है.’

मंत्रालय ने छह जुलाई को जारी ‘डब्ल्यूएचओ स्थिति रिपोर्ट-168’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में कोविड-19 के मामले प्रति दस लाख की आबादी पर 505.37 है जबकि वैश्विक औसत 1453.25 है.

देश में संक्रमण के मामले एक लाख होने में 110 दिन लगे थे और केवल 49 दिन में ही ये सात लाख के पार पहुंच गए.

मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवें दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 467 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20,160 हो गया है.

देश में अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है.

ये भी देखें:-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news