सरकार ने Oxygen के इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर लगाई रोक, Corona मरीजों की जान बचाने में आएगा काम
Advertisement
trendingNow1886587

सरकार ने Oxygen के इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर लगाई रोक, Corona मरीजों की जान बचाने में आएगा काम

मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने 9 विशेष मामलों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन (Industrial Use of Oxygen) की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है, ताकि कोविड-19 मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके. केंद्र ने 9 विशेष मामलों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन (Industrial Use of Oxygen) की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है. यह निर्णय 22 अप्रैल से लागू होगा.

  1. केंद्र ने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की सप्लाई पर लगाई रोक
  2. यह निर्णय 22 अप्रैल से लागू होगा
  3. मेडिकल ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए लिया गया फैसला

मेडिकल ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए फैसला

सभी राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी और इस कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से गठित समिति ने औद्योगिक इस्तेमाल (Industrial Use) के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा की है, ताकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग पूरी की जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: इन 6 राज्यों के ट्रेन यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

अगले आदेश तक इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक

केंद्रीय गृह सचिव ने कहा, 'समिति ने 22 अप्रैल से निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी है. हालांकि इसमें नौ विशिष्ट उद्योगों को छूट दी गई है.' गृह सचिव ने पत्र में कहा है कि सरकार ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है.

केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों से की ये अपील

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे गए पत्र में केंद्रीय गृह सचिव कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने राज्य में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि समिति के निर्णयों का पालन कराया जा सके.'

ये भी पढ़ें- कार में बिना मास्क लगाए घूम रहा था कपल, पुलिस ने जब रोका तो की ऐसी हरकत

लाइव टीवी

देशभर में 24 घंटे में 273810 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 819 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है और 1 लाख 78 हजार 769 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 44 हजार 178 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 128013 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 19 लाख 29 हजर 329 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news