Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है, ताकि कोविड-19 मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके. केंद्र ने 9 विशेष मामलों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन (Industrial Use of Oxygen) की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है. यह निर्णय 22 अप्रैल से लागू होगा.
सभी राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी और इस कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से गठित समिति ने औद्योगिक इस्तेमाल (Industrial Use) के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा की है, ताकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग पूरी की जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके.
केंद्रीय गृह सचिव ने कहा, 'समिति ने 22 अप्रैल से निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी है. हालांकि इसमें नौ विशिष्ट उद्योगों को छूट दी गई है.' गृह सचिव ने पत्र में कहा है कि सरकार ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे गए पत्र में केंद्रीय गृह सचिव कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने राज्य में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि समिति के निर्णयों का पालन कराया जा सके.'
ये भी पढ़ें- कार में बिना मास्क लगाए घूम रहा था कपल, पुलिस ने जब रोका तो की ऐसी हरकत
लाइव टीवी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 819 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है और 1 लाख 78 हजार 769 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 44 हजार 178 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 128013 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 19 लाख 29 हजर 329 एक्टिव केस मौजूद हैं.