Pfizer COVID-19 Vaccine: फाइजर ने जर्मनी की BioNTech कंपनी के साथ मिलकर कोविड 19 वैक्सीन बनाई है. कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका की फार्मा कंपनी फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दिए गए आवेदन को वापस ले लिया है. फाइजर (Pfizer) दुनिया की दिग्गज दवा कंपनियों में एक है और कंपनी ने भारत में अपनी वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया था.
फाइजर कंपनी ने प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए फाइजर ने तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक में हुए विचार-विमर्श और नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ के आधार पर, कंपनी ने इस समय अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है.
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि फाइजर प्राधिकरण के साथ संपर्क में रहेगा और आने वाले समय में अनुमति के लिए फिर से आवेदन करेगा.
Pfizer withdraws application for emergency use of its COVID-19 vaccine in India, reports Reuters
— ANI (@ANI) February 5, 2021
बता दें कि फाइजर पहली कंपनी थी, जिसने भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास आवेदन किया था. कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है.
फाइजर ने जर्मनी की BioNTech कंपनी के साथ मिलकर कोविड-19 वैक्सीन बनाई है. कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक के बाद कंपनी ने आवेदन वापस लेने का फैसला किया.
VIDEO