आंध्र प्रदेश: सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में हुई सिर्फ 5 मिनट की देरी, चली गई 11 मरीजों की जान
Advertisement
trendingNow1898528

आंध्र प्रदेश: सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में हुई सिर्फ 5 मिनट की देरी, चली गई 11 मरीजों की जान

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई में सिर्फ पांच मिनट की देरी हुई और इस दौरान वहां भर्ती 11 मरीजों की जान चली गई. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे DM.

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश (AP) के तिरुपति में एक सरकारी अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन (OXYGEN) की कमी से 11 मरीजों की मौत हो गई. दर्दनाक घटना तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल की है. चित्तूर के डीएम एम हरिनारायन ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत हुई है.

सप्लाई में हुई सिर्फ 5 मिनट की देरी

हरि नारायणन ने कहा, 'ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है. इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके.' लगभग 30 डॉक्टरों को मरीजों की देखरेख करने के लिए तुरंत आईसीयू में भेजा गया.

यह भी पढ़ें: Corona पर विदेशी मीडिया का दोहरा चरित्र क्यों, भारत को बदनाम करने की है साजिश? 

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए. जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

LIVE TV

Trending news