देश में कुल 480 सरकारी और 208 प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में देश में कुल 688 कोरोना टेस्टिंग लैब हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार गई है. बीते 15 दिनों में कोविड-19 (COVID-19) के एक लाख से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं. देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8,909 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि 217 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 4,776 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 1,00,303 हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस से मरीजों का रिकवरी रेट 48.31 प्रतिशत है. वर्तमान में देश में कोरोना के कुल 1,01,497 एक्टिव मामले हैं, यानी जिनका इलाज अभी चल रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिला के पड़े शव केस में HC ने सरकार से मांगा जवाब
इस बीच राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब की संख्या में भी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 480 सरकारी और 208 प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में देश में कुल 688 कोरोना टेस्टिंग लैब हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कुल 41,03,233 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है, जबकि केवल मंगलवार को ही 1,37,158 सैंपल की जांच हुई.
ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया को मिली कोरोना वायरस की एक खास दवा, लेकिन है एक शर्त
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल 952 अस्पताल केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज कर रहे हैं. जिनमें कुल 1,66,332 आइसोलेशन बेड्स, 21,393 आईसीयू बेड्स (ICU Beds) और 72,762 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड्स की व्यवस्था है.
वहीं, 2,391 कोविड स्वास्थ्य सेंटरों में कुल 1,34,945 आइसोलेशन बेड्स, 11,027 आईसीयू बेड्स और 46,875 ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था है. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों और केंद्रीय संस्थानों को 125.28 लाख N 95 मास्क और 101.54 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भी प्रदान किए हैं.
ये भी देखें-