Coronavirus: 75 लाख के करीब पहुंची ठीक होने वालों की संख्या, रिकवरी रेट बढ़ा
Advertisement
trendingNow1777184

Coronavirus: 75 लाख के करीब पहुंची ठीक होने वालों की संख्या, रिकवरी रेट बढ़ा

कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक 74 लाख 91 हजार 513 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे चुके हैं.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में  कोरोना वायरस (COVID19) के 46 हजार 964 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मामलों की कुल संख्या 81 लाख 84 हजार 83 हो गई है. 24 घंटे के अंदर 470 लोगों की मौत के साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 111 हो गया है.

  1. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,964 नए मामले

    कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा पहुंचा 81,84,083 पर

    बीते 24 घंटे में 470 लोगों की मौत तो 74,91,513 लोग हुए ठीक
  2.  

यह भी पढ़ें: VIDEO : अगर आप भी सैनेटाइजर से साफ करते हैं अपना फोन तो हो जाएं सावधान!

ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ा
देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक 74 लाख 91 हजार 513 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव केस 5 लाख 70 हजार 458 रह गए हैं.

तेजी से बढ़ रही रिकवरी रेट
देश में अब तेजी से रिकवरी रेट बढ़ रही है. अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 74 लाख 91 हजार 513 हो गई है. एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की अधिक संख्या दर्शाती है कि संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर लगातार बढ़ रही है. शनिवार को यह 91.34 प्रतिशत थी.

81 मामले आये कम
वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो रही है. शुशनिवार को 551 लोगों की मौत हुई थी वहीं बीते 24 घंटे में 470 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. इस लिहाज से आज 81 मामले कम आए हैं.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news