Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50,040 नए केस सामने आए हैं. हालांकि भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Case) की संख्या घटकर 5,86,403 हो गई है. देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है.
COVID19 | India reports 50,040 new cases in last 24 hours; active cases decline to 5,86,403. The country's rate recovery rate rises to 96.75% pic.twitter.com/C7EgtRRZz8
— ANI (@ANI) June 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भारत में कोरोना के कारण 1,258 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 57,944 संक्रमित इस दौरान बीमारी से रिकवर हुए.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 3,02,33,183 केस पाए जा चुके हैं, जबकि 2,92,51,029 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. वहीं 3,95,751 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- चेन्नई से चंडीगढ़ तक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खौफ, राज्यों ने उठाए ये कदम
VIDEO
जान लें कि देश में 87 दिन बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस 5,86,403 तक कम हो गए हैं. शनिवार को देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 5,95,565 थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की संक्रमण दर कम होकर 2.82 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार 20वें दिन पांच प्रतिशत से कम है.
सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण संबंधी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में 64.25 लाख टीके लगने से अब तक देशभर में चल रहे अभियान के तहत दी गई टीकों की खुराक 32.17 करोड़ हो गई है. इसके अलावा 17,45,809 और सैंपल की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अब तक टेस्ट किए गए कुल सैंपल की संख्या बढ़कर 40,18,11,892 हो गई है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी MLA ने सांसद मेनका गांधी को बताया 'घटिया महिला', इस वजह से बढ़ा विवाद
जान लें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
LIVE TV