Delta Plus Variant: संक्रमण रोकने फिर से Restrictions लगाने पर मजबूर हुईं सरकारें, जानें हर States का हाल
Advertisement
trendingNow1929292

Delta Plus Variant: संक्रमण रोकने फिर से Restrictions लगाने पर मजबूर हुईं सरकारें, जानें हर States का हाल

Corona Delta Plus Variantकोरोना वायरस का डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट कई राज्‍यों में पहुंच चुका है. लिहाजा राज्‍यों की सरकारें इसे रोकने के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रही हैं. साथ ही विभिन्‍न उपाय भी कर रही हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर घटने से मिली राहत डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के बढ़ते मामलों ने छीन ली है. कई राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. पूरे देश में इस घातक वेरिएंट के अब तक 50 से ज्‍यादा केस मिल चुके हैं. ताजा मामले फरीदाबाद और चंडीगढ़ में दर्ज हुए हैं. शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट का पहला केस मिला है. 

  1. कई राज्‍यों में पहुंचा डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट 
  2. सतर्क हुईं राज्‍य सरकारें 
  3. संक्रमण रोकने के लिए उठा रहीं कदम 

वेरिएंट को फैलने से रोकने में जुटे राज्‍य 

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिए कुल 50 नमूने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के प्रयोगशाला में भेजे गए थे. वहीं वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्‍य इसे रोकने के लिए जुट गए हैं. राज्‍य सरकारें एक बार फिर से प्रतिबंधात्‍मक कदम उठाने पर मजबूर हो गईं हैं. जानते हैं कि किन राज्‍यों में क्‍या कदम उठाए जा रहे हैं. 

हरियाणा: राज्‍य के फरीदाबाद शहर में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का पहला मामला मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार तैयार है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 100 फीसदी लोगों का टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है. उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी.

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का पहला मामला मिला है. यह मामला मई में संक्रमित हुए मरीज के जीनोमिक सिक्‍वेंसिंग में सामने आया है. यह मरीज घर पर ही ठीक हो गया था. सरकार ने यहां सभी सुरक्षा उपायों का सख्‍ती से पालन करने पर जोर दिया है. 

ओडिशा: राज्‍य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के एक दिन बाद ही ओडिशा सरकार ने शनिवार को महामारी विशेषज्ञों की एक टीम को देवगढ़ जिले में भेजा है. स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ.बिजय महापात्र ने कहा कि जिस रोगी में सार्स-कोव-2 के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता चला है उसकी हालत स्थिर है. उसमें सेहत संबंधी कोई जटिलता नहीं है. 

नागपुर: देश में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप झेलने वाले महाराष्‍ट्र राज्‍य की सरकार को डेल्‍टा प्‍लस के बढ़ते मामले देखकर फिर से नई पाबंदियां लगानी पड़ी हैं. इसी बीच नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने 28 जून से शहर में लेवल-3 के तहत नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इसके तहत आवश्यक और गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों का दैनिक समय 4 घंटे घटाकर शाम 4 बजे तक किया जाएगा. मॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

नागपुर के नगर निगम आयुक्त राधाकृष्णन बी. द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शनिवार और रविवार को गैर-जरूरी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

राजस्थान: राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. बीकानेर में इस वेरिएंट का एक मरीज मिला था, जो कि अब संक्रमण से उबर गया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए बीकानेर में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम व्यापक स्तर पर शुरू कर दिया गया है. 

मध्‍यप्रदेश: मप्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस संस्करण के 8 मामले सामने आ चुके हैं. यहां के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को कहा कि इन 8 मरीजों के संपर्क में आए किसी भी व्‍यक्ति में इस वेरिएंट का संक्रमण नहीं मिला है. अधिकारियों के अनुसार इस साल मई में कोरोना संक्रमण से मारे गए लोगों में से 2 मरीजों में डेल्‍टा प्‍लस संक्रमण मिला है. 

यह भी पढ़ें: Chandigarh: डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

गुजरात: 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए एक मरीज में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट मिला है. सूरत नगर निगम कमिश्‍नर बंछानिधि पाणि ने बताया है कि मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गया था. 

कर्नाटक: राज्‍य में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने कर्नाटक सरकार से उन जिलों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने का आग्रह किया है, जहां यह वेरिएंट मिला है. इसके लिए भीड़ रोकने, व्यापक जांच करने और टीकाकरण बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कर्नाटक के मुख्य सचिव पी. रवि कुमार को पत्र लिखा है.

जम्‍मू-कश्‍मीर: जम्मू में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद यहां की सबसे बड़ी अनाज मंडी में शनिवार का सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय कारोबारियों की संस्था ने यहां सप्ताहांत पर लगने वाले लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है.

हालांकि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के चलते 20 जून को जम्मू समेत 8 जिलों से सप्ताहांत का कर्फ्यू हटाने की घोषणा की थी लेकिन  ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस नेहरू मार्केट के आह्वान पर एशिया चौक, विक्रम चौक, नेहरू मार्केट समेत आसपास के इलाकों में दुकानें बंद रहीं.

तत्‍काल भेजें नमूने 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात और हरियाणा को पत्र लिखकर इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. उन्होंने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि कोविड-19 संक्रमित पाये गए लोगों के पर्याप्त नमूने तत्काल भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्शिया की प्रयोगशालाओं में भेजें, ताकि इनके बीच क्‍लीनिकल एपिडेमियालॉजिकल कोरिलेशन ढूंढा जा सके. 

भूषण ने बताया कि डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले, गुजरात के सूरत, हरियाणा के फरीदाबाद, जम्मू-कश्मीर के कटरा, राजस्थान के बीकानेर, पंजाब के पटियाला और लुधियाना, कर्नाटक के मैसूरु तथा तमिलनाडु में चेन्नई, मदुरै और कांचीपुरम में पाया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news