पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले, अब तक 7,273 की मौत
Advertisement

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले, अब तक 7,273 की मौत

महाराष्ट्र में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है.

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई. जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया. महाराष्ट्र के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे.

पिछले 24 घंटे में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है. अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सामने आए मौत के 167 मामलों में से 86 मौतें बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौतें पहले हुई थीं.

महाराष्ट्र में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है. प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर क्वारंटाइन में हैं जबकि 36,925 लोग सरकार द्वारा संचालित क्वारंटाइन सेंटर में हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: इन 8 राज्यों में हैं 85% केस और 87% मौत के मामले

मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 1,402 नए मामले सामने आए जबकि पुणे में 429 और औरंगाबाद में 137 नए मरीज मिले. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर में 410 नए मामले सामने आए जबकि कल्याण-डोंबिवली में 514 मामले मिले. मुंबई में ही 64 लोगों की मौत का मामला सामने आया. एमएमआर में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,479 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,385 हो गई.

ये भी देखें-

Trending news