Live: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1007 नए मामले, तेजी से बढ़ी ठीक होने वालों की संख्या
Advertisement

Live: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1007 नए मामले, तेजी से बढ़ी ठीक होने वालों की संख्या

राहत भरी खबर यह है कि पहली बार 24 घंटे में संक्रमण के 260 मरीज ठीक हुए हैं. 

देश के 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. (फोटो PTI)

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Coronavirus) के 1007 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय है. लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर यह है कि पहली बार 24 घंटे में संक्रमण के 260 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कोरोना बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1749 हो गई है. 

LIVE UPDATES

- देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13387 पहुंच गया है. अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है. 

- देश के 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं देश के 325 जिले ऐसे हैं, जहां पर आज तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है

- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1640 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोरोन वायरस से लड़ाई में भारत को मिला अमेरिका का साथ, 5.9 मिलियन डॉलर दी सहायता राशि

- महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3202 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 286 नए केस सामने आए. राज्य में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.

- मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2073 हो गई है. गुरुवार को कोरोना के 177 नए केस सामने आए. अब तक यहां 117 लोगों की मौत हो चुकी है. 

- दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 42 हजार को पार कर गया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 21 लाख के पार पहुंच गई है. 

- अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 हजार के पार हुई. कोरोना मरीजों की संख्या भी करीब 6 लाख 58 हजार पर पहुंच चुकी है. 

- स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 82 हजार के पार हुई. अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 74 हजार लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. 

- इटली में भी कोरोना का कहर जारी. अब तक 22 हजार लोगों की मौत. 1 लाख 69 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 

LIVE TV

Trending news