Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के साल के सबसे कम मामले, 24 घंटे में मिले 89 नए संक्रमित
Advertisement

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के साल के सबसे कम मामले, 24 घंटे में मिले 89 नए संक्रमित

Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है वहीं रिकवरी रेट 98.12% हो गई है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को Covid-19 के 89 नए मामले दर्ज किये गये, जो इस साल अब तक के सबसे कम मामले हैं. वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में आंकड़ा साझा किया है.

फरवरी के बाद 100 से नीचे गया आंकड़ा

इस साल 16 फरवरी को Covid-19 के सबसे कम 94 मामले आये थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के रोजाना के मामले घटकर 100 से कम 89 हो गये हैं. रविवार को 124 नए मामले आये थे और सात मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी.

रिकवरी रेट 98.12% पर पहुंची 

वहीं कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,925 पर पहुंच गया है. एक्टिव केसेज की संख्या 2 हजार नीचे 1996 पर पहुंच गई है. यह संख्या 10 मार्च के बाद सबसे कम है, 10 मार्च को 1900 थी यह संख्या. होम आइसोलेशन में 563 मरीज हैं. सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर, 0.13 फीसदी पर पहुंच गई है. रिकवरी दर बढ़कर 98.12 फीसदी हो गई है. 

यह भी पढ़ें: शरद पवार के दांव के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने पार्टी की बुलाई मीटिंग

इतने लोगों का हुआ टेस्ट

24 घंटे में 57,128 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,08,31,799 तक पहुंच गया है. इनमें RTPCR टेस्ट 45,468 और 11,660 एंटीजन टेस्ट हुए. 

LIVE TV

Trending news