Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई. 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है.
कोरोना (Corona) से ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालत चिंताजनक है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50,000 के करीब होने जा रहे हैं. कड़े कदम उठाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है. आंकड़े बढ़ते रहे तो बेड की कमी हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कल अधिकारियों के साथ बैठक की. जो भी प्रतिबंध लगाने हैं, 2 दिन के बाद सरकार निर्णय लेगी.
अकेले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ही कोरोना वायरस के 4,371 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,732 हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण से 15 रोगियों के दम तोड़ने के बाद जिले में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 6,525 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी के अनुसार पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 51,043 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 1,232 पहुंच गई है.
कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं फिर भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्जी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे. महाराष्ट्र में कल कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए थे.
महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे।
महाराष्ट्र में कल कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए थे। #COVID19 pic.twitter.com/KtpJcW18Vh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया.
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया। #COVID19 pic.twitter.com/zOcaXM3XL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2021