Covid-19: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख से ज्यादा नए केस
Advertisement
trendingNow1885582

Covid-19: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण ने एक बार फिर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान देश में 1,23,354 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हुए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण ने एक बार फिर पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान देश में 1,23,354 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हुए. इसी अंतराल में देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,341 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े पुष्टि करते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज केस आए हैं. 

एक दिन में सबसे ज्यादा मौत 

यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,341 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी. देश में अब तक 1,45,26,609 कोरोना के केस मिल चुके हैं. जिनमें से 1,26,71,220 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. देश में इस वक्त कोरोना के 16,79,740 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,75,649 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Corona की दूसरी लहर से कैसे कर सकते हैं बचाव, WHO ने बताया क्या खाएं और क्या नहीं

देश में 16 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो भारत में अभी तक 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 डोज दी गई हैं. देश में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सभी प्रमुख संस्थान लगातार टेस्टिंग, ट्रेसिंग, सर्विलांस और इलाज पर जोर देने को कह रहे हैं. भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,74,308 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था देश में कोरोना (Covid-19) के खतरनाक वेरिएंट अब तक 1,189 सैंपल में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसमें यूके (UK) वेरिएंट्स के 1,109 सैंपल, साउथ अफ्रीका वैरिएंट के 79 सैंपल और ब्राजील वेरिएंट का 1 सैंपल शामिल हैं. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है जिसकी संक्रमण प्रसार की क्षमता पहले से ज्यादा है.

 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news