Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज (शनिवार को) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में एक बार फिर से 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले (Covid-19 Latest Update) सामने आए.
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 41,649 नए केस रजिस्टर (Coronavirus New Cases) किए गए और 593 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई. वहीं 37,291 लोग कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से रिकवर हुए. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,920 है.
ये भी पढ़ें- PoK पर भारत की कड़ी फटकार से भड़का पाकिस्तान, उठाया ये कदम
जान लें कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 3,07,81,263 हो गई है. जबकि वायरस से मौतों का आंकड़ा 4,23,810 तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 46,15,18,479 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गैंबलिंग के जरिए किया फर्जीवाड़ा, BJP नेता ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को 44,230 नए कोविड-19 के मामले सामने आए थे और 555 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान 42,360 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए.
गौरतलब है कि केरल में बढ़ते कोरोना के केस चिंताजनक हैं. देश में कोरोना के कुल नए मामलों के लगभग आधे मामले अकेले केरल में रजिस्टर होते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को केरल में 20 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए. इससे पहले बुधवार को 22,056 और मंगलवार को 22,129 लोग केरल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
LIVE TV