PSLV-C51/Amazonia-1 मिशन के लिए काउंटडाउन आज सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हुआ. पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) सी51/अमेजोनिया-1 इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का पहला डेडिकेटेड कमर्शियल मिशन है.
Trending Photos
बेंगलुरु: पीएसएलवी- सी51/अमेजोनिया-1 मिशन (PSLV-C51/Amazonia-1 Mission) को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से प्रक्षेपित करने के लिए उल्टी गिनती शनिवार को शुरू हो गई.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने यहां एक बयान में बताया कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा.
रॉकेट को प्रक्षेपित करने का समय 28 फरवरी सुबह 10 बजकर 24 मिनट है जो मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है.
Countdown for the launch of #PSLVC51/Amazonia-1 mission commenced today at 0854Hrs (IST) from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota.
Launch is scheduled tomorrow at 1024 Hrs IST. pic.twitter.com/XRx3isDsGm
— ISRO (@isro) February 27, 2021
उल्टी गिनती सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई. पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) सी51/अमेजोनिया-1 इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का पहला डेडिकेटेड कमर्शियल मिशन है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर एक्शन में सरकार, आज 8 राज्यों के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी की समीक्षा बैठक
अमेजोनिया-1 के बारे में बयान में बताया गया है कि यह उपग्रह अमेज़न क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े उपलब्ध कराएगा और मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा.
Launch rehearsal of #PSLVC51 completed today. Launch scheduled at 1024 hrs IST on February 28, 2021.
For more details visit: https://t.co/1OKMDRN95U#NSIL #INSPACe #amazonia1 #ISRO pic.twitter.com/6MtFZvXkAG
— ISRO (@isro) February 25, 2021
25 फरवरी, 2021 को पीएसएलवी-सी 51 (PSLV-C51) रॉकेट की लॉन्च रिहर्सल पूरी कर ली गई थी.