Covaxin: 2 से 18 साल के बच्चों पर 10-12 दिनों में शुरू होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, DCGI दे चुका है मंजूरी
Advertisement
trendingNow1903061

Covaxin: 2 से 18 साल के बच्चों पर 10-12 दिनों में शुरू होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, DCGI दे चुका है मंजूरी

नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्‍चों के लिए भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और इस बीच सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सीन के ट्रायल (Covaxin trials) को लेकर बड़ा फैसला किया है. नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्‍चों के लिए कोवैक्‍सीन का दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा.

DCGI से मिल चुकी है ट्रायल की मंजूरी

नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'कोवैक्सीन (Covaxin) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के उम्र वर्ग के लिए फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. मुझे बताया गया है कि ट्रायल अगले 10-12 दिनों में शुरू हो जाएगा.' बता दें कि DGCI ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) की सिफारिशों के आधार पर ट्रायल की मंजूरी दी है.

525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा ट्रायल

बताया जा रहा है कि कोवैक्सीन का ट्रायल (Covaxin trials) दिल्ली और पटना के एम्स के अलावा नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. भारत बायोटेक कोवैक्‍सीन का पूरी तरह 525 वालेंटयर्स पर ट्रायल करेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना से मौत का तांडव जारी, भारत में 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा लोगों की गई जान

नया स्ट्रेन बच्चों पर तेजी से कर रहा हमला

भारत में कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान के बीच सिंगापुर में कोरोना के एक नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. ये नया स्ट्रेन बच्चों पर ज्यादा तेजी से हमला कर रहा है और ये दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चेतावनी दी है और केंद्र सरकार से अपील की है. उन्होंन ट्वीट कर कहा, 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों. 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.'

केजरीवाल की अपील पर हरदीप सिंह पुरी ने दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में केंद्रीय शहरी विकास और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है. बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं. ये हमारे अपने ही लोग हैं. फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है. सभी सावधानिया बरती जा रही हैं.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news