Covid-19: कोरोना के नए मामलों ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 3.14 लाख से ज्यादा केस; 2104 मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1888293

Covid-19: कोरोना के नए मामलों ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 3.14 लाख से ज्यादा केस; 2104 मरीजों की मौत

Covid-19 Cases in India: पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 14 हजार 835 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दुनियाभर के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और करीब 3.15 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दुनियाभर के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है.

24 घंटे में करीब 3.15 नए केस और 2104 मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 14 हजार 835 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2104 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है, जबकि 1 लाख 84 हजार 657 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 22 लाख 91 हजार 428 हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? ये रहे आपके सवालों के जवाब

नए मामलों ने तोड़ दिया अमेरिका का रिकॉर्ड

टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के नए मामले पहली बार 3 लाख के आंकड़े को पार करते हुए अमेरिका के दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 8 जनवरी को अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 7 हजार 581 नए मामले दर्ज किए गए थे.

अमेरिका से ज्यादा तेजी से बढ़े भारत में मामले

भारत में अमेरिका से ज्यादा तेजी से नए मामलों की संख्या बढ़ी है और 1 लाख दैनिक मामलों से 3 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 17 दिन का समय लगा है. इस दौरान दैनिक मामलों में रोजाना 6.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अमेरिका में 1 लाख से 3 लाख दैनिक मामले आने में 67 दिनों का समय लगा था और इस दौरान मामलों में रोजाना वृद्धि दर 1.58 प्रतिशत थी.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news