Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और करीब 3.15 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दुनियाभर के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 14 हजार 835 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2104 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है, जबकि 1 लाख 84 हजार 657 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 22 लाख 91 हजार 428 हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? ये रहे आपके सवालों के जवाब
टाइम्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के नए मामले पहली बार 3 लाख के आंकड़े को पार करते हुए अमेरिका के दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 8 जनवरी को अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 7 हजार 581 नए मामले दर्ज किए गए थे.
भारत में अमेरिका से ज्यादा तेजी से नए मामलों की संख्या बढ़ी है और 1 लाख दैनिक मामलों से 3 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 17 दिन का समय लगा है. इस दौरान दैनिक मामलों में रोजाना 6.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अमेरिका में 1 लाख से 3 लाख दैनिक मामले आने में 67 दिनों का समय लगा था और इस दौरान मामलों में रोजाना वृद्धि दर 1.58 प्रतिशत थी.
लाइव टीवी