Trending Photos
Covid-19 Fourth Wave: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 9,923 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई हैं. इस बीच महाराष्ट्र से डरा देने वाला कोरोना ग्राफ सामने आया है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में अचानक 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3,659 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के दैनिक COVID-19 मामलों में यह 55% की वृद्धि है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र ने मंगलवार को 3,659 नए कोरोना के मामले दर्ज किए. महाराष्ट्र में माहामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है. यहां बीते 24 घंटों में 1,781 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित शहर
महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना के 2,354 मामले सामने आए थे. वहीं मंगलवार को इसमें 1,305 मामलों या 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. मुंबई के अलावा पुणे में 454, नासिक में 72, नागपुर में 69, अकोला में 28, औरंगाबाद में 27 और लातूर में 26 मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह बढ़कर 14,146 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में महामारी से स्वस्थ होने की दर 97.82 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 10.13 प्रतिशत है.
पूरे देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
पूरे देश की बात करें तो मंगलवार को कोरोना के 9,923 मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 2.55 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.67 प्रतिशत दर्ज की गई.
LIVE TV