भारत में कोरोना के आंकड़े अब धीरे धीरे कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,548 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88,45,127 पर पहुंच गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के आंकड़े अब धीरे धीरे कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,548 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88,45,127 पर पहुंच गया. इस बीच मृतकों की कुल संख्या 1.30 लाख पहुंच चुकी है.
आठ लाख से नीचे एक्टिव केसों का मामला
देश में इस समय 4,65,478 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 43,851 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 435 मरीजों की मौत भी हुई है.
रिकवरी रेट बढ़ा
देश में कोरोना के चलते अबतक 1,30,070 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 93.26% प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि मृत्युदर 1.47% पर है. इस बीच अब तक 82,49,579 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
12 करोड़ से ज्यादा लोगों का परीक्षण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 नवम्बर तक कुल 12,56,98,525 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,61,706 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया.
कोरोना के मामले गर्मियों तक बढ़ने हो जाएंगे बंद?
नवंबर की शुरूआत में कोरोना पर सरकार की समिति ने दावा किया है कि भारत में एक करोड़ 6 लाख से ज्यादा केस नहीं होंगे. मौजूदा समय में संक्रमित की संख्या के मामले में हालत दूसरे नंबर पर है. इस समय देश में कोरोना संक्रमण के मामले 88 लाख को पार कर चुकी है.
VIDEO