Covid-19 Updates: भारत में 24 घंटे में 62597 नए केस आए सामने, 1452 मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow1920647

Covid-19 Updates: भारत में 24 घंटे में 62597 नए केस आए सामने, 1452 मरीजों की मौत

Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों के साथ ही मौत के आंकड़ो में भी बड़ी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 62597 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 1452 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है और 80 दिनों बाद देश में कोविड-19 के सबसे कम मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस महामारी से होने वाली मौत (Covid-19 Death) में भी बड़ी गिरावट आई है.

24 घंटे में 62597 नए केस और 1452 मौत

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 62 हजार 597 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1452 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 35 हो गई है, जबकि अब तक 3 लाख 77 हजार 61 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खास किस्म की कोटिंग वाला 3D Mask बनेगा 'सुरक्षा कवच', इसके आगे कोरोना होगा ढेर!

2.82 करोड़ लोग हो चुके हैं अब तक ठीक

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से लगातार 31वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1.23 लाख लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 82 लाख 72 हजार 780 लोग हो गई है. वहीं देश में अब 9 लाख 20 हजार 194 मरीजों का इलाज चल रहा है.

रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से ज्यादा

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही रिकवरी रेट (Recovery Rate in India) में भी सुधार हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 95 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि सिर्फ 1.2 प्रतिशत लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news