मुंबई के अतिरिक्त महानगर पालिका (BMC) आयुक्त सुरेश ककाणी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) के मद्देनजर एहतियात के तौर पर टीकाकरण अभियान को रोकने का फैसला लिया गया है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) की चेतावनी के कारण बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान को अगले दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
BMC ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसके मुताबिक मुंबई में 15 और 16 मई को टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा. मुंबई के अतिरिक्त महानगर पालिका आयुक्त सुरेश ककाणी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर टीकाकरण अभियान को रोकने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि मुंबई में कुल 260 टीकाकरण केन्द्र हैं. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ मुंबई के बेहद नजदीक से होकर गुजर सकता है.
Dear Mumbaikars,
Please note that there will be NO VACCINATION tomorrow and day after i.e. 15th and 16th May 2021.
Please watch this space for further updates for the days ahead #MyBMCVaccinationUpdate #WeShallOvercome https://t.co/xigkipRdyS
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) May 14, 2021
दरअसल लक्षद्वीप (Lakshadweep) के समंदर में जो कम दबाव का क्षेत्र बना था वो और विकराल होकर साइक्लोन (Cyclone) में बदल सकता है. साइक्लोन के कारण आज शनिवार 15 मई से आगामी मंगलवार 18 तारीख के बीच गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Kerala में 9 दिन के लिए बढ़ाया गया Lockdown, अब 23 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
VIDEO
समंदर से ऊंची लहरें उठेंगी, मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से चक्रवात ‘तौकते’ (cyclone tauktae) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
एनडीआरएफ ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ (cyclone tauktae) से निपटने के लिए 53 दलों को तैयार किया है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन 53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है.
(इनपुट एजेंसियों से)
LIVE TV