सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोरोना वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला ने की नए दाम की घोषणा
Advertisement
trendingNow1891678

सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोरोना वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला ने की नए दाम की घोषणा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परोपकार की भावना के तहत मैं राज्यों के लिए तय की गई वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर रहा हूं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनियों में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की कीमतों को घटाने का ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि उन्होंने राज्यों के लिए तय की गई कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल सके. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी. 

अदार पूनावाला का ट्वीट

अदार पूरानाला ने ट्विटर पर लिखा, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परोपकार की भावना के तहत मैं राज्यों के लिए तय की गई वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर रहा हूं. कीमतों में बदलाव तुरंत लागू हो गई हैं. इससे राज्य सरकारों के फंड के सैड़कों करोड़ रुपये बचेंगे, जिससे और भी अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई जा सकेगी, साथ ही अनगिनत जिंदगियों को भी बचाया जा सकेगा.'

सरकार ने की थी दाम कम करने की गुजारिश

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके 'कोविशिल्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक घोषित की थी और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की है. दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों से दामों में कमीं करने की अपील की थी. इसके बाद ही अदार पूनावाला ने काम करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: Corona: कोर्ट ने जाहिर की बेबसी, सुनवाई के दौरान वकील की आंख में आ गए आंसू

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन

सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वैक्सिनेशन की राह खोल दी है. सरकार ने अबतक दो महत्वपूर्ण चरणों में कोरोना फ्रंट वर्कर्स, बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन अब 1 मई से सभी वयस्क लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news