Corona: Covishield के टीके से मिलती है 93 पर्सेंट सुरक्षा, मृत्यु दर में आती है 98 फीसदी की कमी'
Advertisement
trendingNow1951836

Corona: Covishield के टीके से मिलती है 93 पर्सेंट सुरक्षा, मृत्यु दर में आती है 98 फीसदी की कमी'

केंद्र सरकार ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) का टीका कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है और मृत्युदर को 98 प्रतिशत घटाता है.

कोरोना वैक्सीन लगवाती हुई महिला (साभार रायटर)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) का टीका कोरोना महामारी (Coronavirus) के खिलाफ 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है और मृत्युदर को 98 प्रतिशत घटाता है. सरकार ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए. 

  1. AFMC ने वैक्सीन पर की स्टडी
  2. टीका लगवाने वालों को मिली सुरक्षा
  3. 'टीका लगवाने पर भी सजग रहें'

AFMC ने वैक्सीन पर की स्टडी

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट की वजह से देश में महामारी की दूसरी लहर आई थी. सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) ने इस लहर पर स्टडी कर रिपोर्ट तैयार की है. यह स्टडी 15 लाख चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर की गई. 

टीका लगवाने वालों को मिली सुरक्षा

डॉ पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का टीका लगवाया था. उनमें कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के दौरान 93 प्रतिशत सुरक्षा देखी गई. साथ ही मृत्युदर में भी 98 प्रतिशत की कमी देखी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से संक्रमण कम होता है लेकिन यह पूर्ण गारंटी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Sputnik V vaccine की किल्लत होगी दूर, भारत में निर्मित टीके की जल्द होगी सप्लाई

'टीका लगवाने पर भी सजग रहें'

उन्होंने कहा, 'कोई टीका यह गारंटी नहीं देता कि संक्रमण नहीं होगा लेकिन इससे बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है. मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया सजग रहें, सतर्क रहें और हमारे टीकों पर भरोसा रखने के साथ ही आने वाले हफ्तों और महीनों को लेकर सावधान रहें.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news