Kerala: 10वीं के छात्र ने विधायक जी को किया फोन, MLA एम मुकेश ने दी मारने की धमकी; मचा बवाल
Advertisement
trendingNow1935710

Kerala: 10वीं के छात्र ने विधायक जी को किया फोन, MLA एम मुकेश ने दी मारने की धमकी; मचा बवाल

सीपीआई विधायक के फोन पर 10वीं के छात्र को धमकी देने का ऑडियो क्लिप अब वायरल हो गया है. इस मामले में IYC भी कूद पड़ी है, और विधायक के आचरण को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) में शिकायत दर्ज कराई है.

CPI विधायक और अभिनेता एम. मुकेश (फाइल फोटो).

कोल्लम: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के विधायक और अभिनेता एम. मुकेश (M Mukesh) का 10वीं क्लास के बच्चे को धमकाते हुए ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसमें अब भारतीय युवा कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक जेएस अखिल ने विधायक मुकेश के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है.

विधायक पर लगाए ये आरोप

इस शिकायत पत्र में जेएस अखिल ने लड़के से बात करने के अभिनेता के तरीके को अपमानजनक बताया और यह भी आरोप लगाया कि कोल्लम विधायक मुकेश ने बच्चे को अपमानित किया और धमकाया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पेशे से सिनेमा कलाकार और विधायक जैसे उच्च पद पर बैठा व्यक्ति, जिसकी प्रमुख जिम्मेदारी एवं प्रतिबद्धता समाज के प्रति है, वह किशोर की समस्या का समाधान करने में विफल रहा.

क्या था पूरा मामला?

वायरल ऑडियो क्लिप में MLA मुकेश एक 10वीं क्लास के बच्चे को फोन पर धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं, क्योंकि उसने मदद के लिए अपने क्षेत्र के विधायक को फोन करने की बजाय उन्हें फोन कर दिया था. हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद MLA ने दावा किया कि ये फोन कॉल उन्हें परेशान करने और उन्हें घेरने की राजनीतिक मंशा से किया गया, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि छात्र ने बातचीत रिकॉर्ड करने से पहले 6 बार फोन किया था. उन्होंने हर बार लड़के से कहा कि वह जूम मीटिंग में हैं, तथा उसे वापस फोन करेंगे. मुकेश ने दावा किया कि हालांकि, लड़का फोन करता रहा.

ये भी पढ़ें:- रेलवे के टिकट पर लिखे RAC, RSWL, GNWL जैसे कोड का क्‍या मतलब होता है?

'रोजाना आ रहे अजीबोगरीब फोन'

उन्होंने मीडियो को बताया कि जब से वह कोल्लम से फिर से चुने गए हैं, उन्हें पूरे समय छोटी-छोटी बातों पर फोन आते रहते हैं, जैसे कि ट्रेन लेट क्यों है, बिजली की आपूर्ति कब बहाल होगी आदि. उन्होंने कहा कि ये सब उन्हें परेशान करने के लिए एक प्रमुख योजना का हिस्सा है. लेकिन विधायक और छात्र के बीच टेलीफोन पर बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया. इसमें छात्र को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने मदद के लिए फोन किया है और उसे अपने दोस्त से नंबर मिला. 

'तू मेरे सामने होता तो बेंत से मारता'

हालांकि, नाराज विधायक मुकेश छात्र की शिकायत नहीं पूछते बल्कि उस पर चिल्लाते हैं कि उसे उन्हें कॉल करने से पहले पलक्कड़ के विधायक को मदद के लिए फोन करना चाहिए था. उन्होंने छात्र से यह भी कहा कि पलक्कड़ विधायक के बजाय अभिनेता का नंबर देने के लिए उसे अपने दोस्त को थप्पड़ मारना चाहिए. इस पर जब लड़का कहता है कि उसे नहीं पता कि पलक्कड़ का विधायक कौन है, तो मुकेश ने कहा कि अगर छात्र उसके सामने खड़ा होता तो वह उसे बेंत मार देते. बाद विधायक ने लड़के से कहा कि वह पता लगाए कि पलक्कड़ के विधायक कौन हैं और उनसे बात करे तथा उस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक से संपर्क किए बिना उन्हें दोबारा फोन न करे.

ये भी पढ़ें:- मंगलवार को भूल से भी ना करें ये काम, वरना इन 4 राशि के बिगड़ जाएंगे काम

'MLA से शिकायत नहीं, वो मेरे भाई की तरह'

हालांकि एम. मुकेश से फोन पर बात करने वाले स्टूडेंट ने बताया कि, 'मेरे कुछ दोस्तों और सहपाठियों के पास पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन नहीं है. इसी दौरान सुनने में आया कि विधायक मुकेश स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन मुहैया करा रहे हैं. इसीलिए मैंने उन्हें फोन किया. लेकिन 6 बार फोन करने के बाद भी मैं विधायक को अपनी परेशानी नहीं बता पाया, उनसे मदद नहीं मांग पाया. हालांकि कुछ देर बाद विधायक मुकेश ने खुद कॉल किया और मुझसे विवादित बातचीत की.' स्टूडेंट ने आगे कहा कि वह इस घटना से निराश नहीं हैं, और उसे अभिनेता से कोई शिकायत नहीं है. बार-बार फोन किए जाने पर कोई भी नाराज हो सकता है. उसे अभिनेता से कोई शिकायत नहीं है. वह उन्हें भाई की तरह देखता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news