IRCTC: रेलवे के टिकट पर लिखे RAC, RSWL, GNWL जैसे कोड का क्‍या मतलब होता है?
Advertisement
trendingNow1935671

IRCTC: रेलवे के टिकट पर लिखे RAC, RSWL, GNWL जैसे कोड का क्‍या मतलब होता है?

ट्रेन के टिकट में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं. अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो आपको ये पता होना चाहिए कि वो वेटिंग के किस कैटेगरी में है. आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

IRCTC: रेलवे के टिकट पर लिखे RAC, RSWL, GNWL जैसे कोड का क्‍या मतलब होता है?

नई दिल्ली: आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा. रेलवे टिकट भी लिया होगा. लेकिन शायद ही किसी का ध्यान टिकट पर लिखे उन नंबरों पर जाता होगा, जो असल में बड़े काम के होते हैं. ये वही नंबर हैं जो हर पैसेंजर को बताते हैं कि उनका टिकट कन्फर्म हो गया है या अभी वेटिंग में है. आज इन्हीं नंबरों की जानकारी आपको देने के लिए हमने ये खबर तैयार की है. आइए जानते हैं क्या है इन कोड्स का मतलब.

1. PNR (Passenger Name Record)

जब भी कोई पैसेंजर रेलवे के टिकट का रिजर्वेशन कराता है तो उसे एक यूनिक पीएनआर नंबर दिया जाता है. ये टिकट के सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में बने एक बॉक्स में लिखा होता है. इस नंबर की मदद से आप अपने टिकट की डिटेल्स जैसे कोच, सीट नंबर और किराए की जानकारी आदि जान सकते हैं. टीसी भी इसी नंबर की मदद से आपके टिकट और सीट रिजर्व होने की पुष्टि करता है.

2. GNWL (General Waiting List)

टिकट पर लिखे इस शार्ट फॉर्म का मतलब 'जनरल वेटिंग लिस्ट' होता है. टिकट में यह तब लिखा जाता है, जब कोई यात्री किसी प्रारंभिक स्टेशन से या उसके आसपास के स्टेशनों से यात्रा शुरू करता है. वेटिंग लिस्ट में इसे सबसे सामान्य श्रेणी में रखा गया है. इसमें यात्री की टिकट कंफर्म होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है.

ये भी पढ़ें:- 6 महीने के भीतर कब और किस दिन होगी मौत, इस तरह की जा सकेगी भविष्‍यवाणी

3. RLWL (Remote Location Waiting List)

यह तब लिखा जाता है जब दो बड़े स्टेशनों के बीच कोई ऐसा स्टेशन जहां से अधिक ट्रेनें मौजूद ना हों, ऐसी स्थिति में वहां के यात्री को किसी के टिकट कैंसलेशन पर पहले सीट दी जाएगी. तो मतलब आपकी टिकट कंफर्म की जिम्मेदारी दूसके के कैंसलेशन पर ही निर्भर करती है. इसमें टिकट कंफर्म की संभावना कम ही होती है.

4. TQWL (Tatkal Quota Waiting List)

पहले इसका नाम CKWL था. लेकिन साल 2016 के बाद इसे बदलकर  TQWL कर दिया गया, जिसका मतलब 'तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट' होता है. इसमें आपका टिकट तब कंफर्म होगा जब तत्काल सूची का टिकट कैंसिल होता है. इस श्रेणी में आपको RAC का ऑप्शन भी नहीं मिलता है. हालांकि टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में टिकट खुद-ब-खुद कैंसिल होकर पैसे आपके खाते में आ जाता है.

ये भी पढ़ें:- खड़े होकर पानी पीने की आदत है! हो सकती हैं ये परेशानी

5. PQWL (Pool Quota Waiting List)

कुछ छोटे स्टेशनों के लिए कोटा जारी किया जाता है. यह वेटिंग लिस्ट एक किसी बड़े क्षेत्र के कई छोटे-छोटे स्टेशनों के लिए होती है. हालांकि इस वेटिंग लिस्ट को क्लियर होने के लिए अपने कोटे से किसी कैंसिलेशन की जरूरत होती है. इसमें टिकट उन यात्रियों को ही टिकट दिया जाता है, जो ट्रेन के शुरुआत से कुछ स्टेशन तक ही सफर करते है.

6. RQWL (Request Waiting List)

यह टिकट की सबसे अखिरी वेटिंग लिस्ट है. अगर ट्रेन के रूट में कोई PQWL नहीं है तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है. इस तरह के टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है.

ये भी पढ़ें:- मंगलवार को भूल से भी ना करें ये काम, वरना इन 4 राशि के बिगड़ जाएंगे काम

7. RAC (Reservation Against Cancelation)

RAC में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है और वह यात्रा नहीं करते तो उनकी बर्थ आरएसी के तौर पर दूसरे यात्रियों को अलॉट कर दी जाती है.

8. CNF (Confirm)

अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर CNF लिखा है और बर्थ का अलॉटमेंट नहीं हुआ है. तो इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म है. चार्ट तैयार होने के बाद सीट नंबर अलॉट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Amazon ने कर दी गलती, मात्र 5900 में लिस्ट किया ₹96000 वाला AC, कई लोगों ने खरीदा

9. CAN (Cancel)

जब आप अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो उसके बाद जो प्रिंटआउट आता है उस पर CAN लिखा होता है. इसका मतलब है पैसेंजर का टिकट कैंसिल कर दिया गया है.

10. NOSB (No Seat Bearth)

12 साल से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर लिया जाता है. लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं की जाती. ऐसे में पीएनआर स्टेट्स NOSB शो करता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news