सरकारी कर्मचारियों के खातों से गायब हुए करोड़ों रुपये; इस राज्य की सरकार पर उठ रहे सवाल
Advertisement
trendingNow11238110

सरकारी कर्मचारियों के खातों से गायब हुए करोड़ों रुपये; इस राज्य की सरकार पर उठ रहे सवाल

GPF Account Money Withdrawal: आरोप है कि राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों में जमा होने के बाद 'अवैध रूप से निकाली गई.'

सरकारी कर्मचारियों के खातों से गायब हुए करोड़ों रुपये; इस राज्य की सरकार पर उठ रहे सवाल

GPF Account Money Withdrawal: आंध्र प्रदेश सरकार के 90,000 से ज्यादा कर्मचारियों के बैंक खातों से सैकड़ों करोड़ रुपये कथित तौर पर 'गायब' हो गए और आरोप हैं कि पैसे सरकार ने वापस ले लिए हैं. हालांकि विशेष मुख्य सचिव (वित्त) ने इस आरोप से इनकार किया है. आरोप है कि राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों में जमा होने के बाद 'अवैध रूप से निकाली गई.'

निकासी को बताया अवैध

सरकारी कर्मचारी संघों ने बुधवार को यहां राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मामला उठाया, लेकिन बात स्पष्ट नहीं हो पाई. संघों ने 'अवैध निकासी' को न सिर्फ असंवैधानिक बल्कि आपराधिक भी करार दिया है.

मुख्य सचिव ने कही ये बात

आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति और आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति अमरावती के नेताओं ने आज यहां विशेष मुख्य सचिव (वित्त) एस एस रावत से मुलाकात की और स्पष्टीकरण मांगा. आंध्र प्रदेश अराजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष बंदी श्रीनिवास राव ने रावत से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ‘विशेष मुख्य सचिव का दावा है कि सरकार ने पैसे नहीं निकाले. उनका कहना है कि तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हो सकता है और उन्होंने इसकी जांच करने का वादा किया है.’

कोर्ट ने दिया ये आदेश

यह मामला उच्च न्यायालय (High Court) में उठा, जिसने सरकार को दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. आंध्र प्रदेश सरकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के आर सूर्यनारायण के अनुसार, कर्मचारी संघों ने इस मुद्दे पर प्रधान महालेखाकार को भी अर्जी दी क्योंकि वह GPF खातों के संरक्षक हैं. सूर्यनारायण, जिनके व्यक्तिगत खाते से ही 83,000 रुपये की राशि गायब हो गई, ने सवाल उठाया कि 'सरकार बिना सहमति के किसी के खाते से पैसे कैसे निकाल सकती है.'

(इनपुट- भाषा एजेंसी)

यह भी पढ़ें: शिंदे की 'चाल' से उद्धव के इस्तीफे तक, महाराष्ट्र के महासंग्राम की पूरी कहानी

LIVE TV

Trending news