बांग्लादेश पहुंचा चक्रवाती तूफान 'मोरा', पूर्वी भारत में अलर्ट, भारतीय नौसेना तैयार
Advertisement

बांग्लादेश पहुंचा चक्रवाती तूफान 'मोरा', पूर्वी भारत में अलर्ट, भारतीय नौसेना तैयार

बांग्लादेश पहुंचा चक्रवाती तूफान 'मोरा', पूर्वी भारत में अलर्ट, भारतीय नौसेना तैयार

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान मोरा आज बांग्लादेश के तट पर पहुंच गया. तूफान के बांग्लादेशी तट पर दस्तक देने के दौरान 117 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग ने एक विशेष मौसम बुलेटन में बताया कि चक्रवात कोक्स बाजार और चटगांव के मुख्य बंदरगाह के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे पहुंचा.अधिकारियों ने निचले हिस्से के तटीय गांवों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

नेशनल डिजास्टर मैनेजमैंट ऑथोरिटी (एनडीएमए) ने पश्चिम बंगाल से सटे समुद्री तटों पर मछुआरों को अगले 12 घंटे समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

 

एनडीएमए ने पूर्वोत्तर के राज्य असम-मेघालय में आज भारी बारिश की आशंका जताई है.

 

 

वहीं भारत में पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में चक्रवात मोरा की वजह से अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, "उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और नदिया सहित पश्चिम बंगला के कई तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, इसका चिरस्थाई प्रभाव नहीं पड़ेगा."

Trending news