दार्जिलिंग: बिमल गुरुंग ने कहा, गोरखालैंड की मांग अब भी है बरकरार
Advertisement

दार्जिलिंग: बिमल गुरुंग ने कहा, गोरखालैंड की मांग अब भी है बरकरार

पार्टियों के प्रवक्ताओं ने कहा था कि इस बार मुद्दा विकास है. 

दार्जिलिंग: बिमल गुरुंग ने कहा, गोरखालैंड की मांग अब भी है बरकरार

कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने कहा है कि दार्जिलिंग में पृथक गोरखालैंड की मांग अब भी बरकरार है और वह अब भी पार्टी के अध्यक्ष हैं. गुरुंग इस समय छिपे हुए हैं. उन्होंने यह दावा ऐसे समय में किया है जब क्षेत्र में मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि पृथक राज्य की मांग आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक मुद्दा नहीं है.

पार्टियों के प्रवक्ताओं ने कहा था कि इस बार मुद्दा विकास है. 

गुरुंग ने एक अज्ञात जगह से ‘पीटीआई भाषा’ से बुधवार को कहा, ‘‘हम हर चुनाव को हमारे (पृथक राज्य के) लक्ष्य की दिशा में एक कदम आगे की ओर मानते हैं. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के बाकी हिस्सों को स्पष्ट संदेश भेजेगा कि दार्जिलिंग, तराई और दोआर के इलाकों ने गोरखालैंड राज्य की मांग छोड़ी नहीं है.’’ 

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव पश्चिम बंगाल सरकार की ‘‘तानाशाही’’ और इसके खिलाफ खड़े होने की लोगों की इच्छाशक्ति के बीच लड़ाई है. दार्जिलिंग लोकसभा सीट के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा.

Trending news