Odisha: चिता लगभग तैयार हो चुकी थी.. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले जिंदा हो गई 'मृत' महिला
Advertisement
trendingNow12109393

Odisha: चिता लगभग तैयार हो चुकी थी.. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले जिंदा हो गई 'मृत' महिला

Odisha News: ओडिशा के बेहरामपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दुखी परिवार मृत महिला का अंतिम संस्कार करने जा रहा था. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले मृत महिला सांस लेने लगी.

Odisha: चिता लगभग तैयार हो चुकी थी.. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले जिंदा हो गई 'मृत' महिला

Odisha News: ओडिशा के बेहरामपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दुखी परिवार मृत महिला का अंतिम संस्कार करने जा रहा था. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले मृत महिला सांस लेने लगी. वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. महिला को श्मशान घाट से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आइये आपको बताते हैं इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे में.

मृत मान ली गई थी महिला

घर में आग के हादसे में मृत मान ली गई महिला श्मशान घाट पर चिता जलाए जाने से कुछ देर पहले जीवित हो गई. परिवार ने मंगलवार को बताया कि यह घटना दक्षिणी जिले गंजाम के बेहरामपुर शहर में हुई. गुड्स शेड रोड की निवासी महिला (52) के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को श्मशान घाट से लौटने के कुछ घंटों बाद उसे (महिला को) एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया.

50 फीसद जल गई थी महिला

परिजनों के अनुसार एक फरवरी को घर में हुई आग की एक घटना में 50 फीसदी झुलसने के बाद महिला को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला गरीब परिवार से है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हालांकि, जब अस्पताल के अधिकारियों ने उसे दूसरी चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया तो पैसे की कमी के कारण उसका पति उसे घर ले गया. तब से वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी.

..हमने सोचा कि वह मर गयी

महिला के पति सिबाराम पालो ने कहा,'सोमवार को, उसने अपनी आंखें नहीं खोल रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह सांस नहीं ले रही थी. हमने सोचा कि वह मर गयी और फिर हमने इलाके के अन्य लोगों को सूचित किया.' बिना किसी चिकित्सक से परामर्श किए या मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश किए वह 'शव' को बेहरामपुर नगर निगम के शव वाहन में पास के बीजीपुर श्मशान घाट ले गया.

यह एक चमत्कार है..

परिवार के सदस्यों के साथ श्मसान घाट जाने वाले पालो के पड़ोसी के. चिरंजीबी ने कहा, 'चिता लगभग तैयार हो चुकी थी कि उसने अचानक अपनी आंखें खोलीं. पहले तो हम चौंक गए लेकिन जब हमने उससे बात की तो उसने जवाब दिया. यह एक चमत्कार है.' इसके बाद उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news