पीसी चाको का बड़ा बयान, 'AAP के साथ गठबंधन पर बुधवार को फैसला कर सकते हैं राहुल'
Advertisement
trendingNow1509830

पीसी चाको का बड़ा बयान, 'AAP के साथ गठबंधन पर बुधवार को फैसला कर सकते हैं राहुल'

शीला दीक्षित तथा दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और तालमेल का फैसला उन पर छोड़ दिया. 

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को फैसला कर सकते हैं. चाको ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस बारे में विस्तृत चर्चा हुई है और उनके आखिरी निर्णय की प्रतीक्षा है.

पीसी चाको ने कहा,‘राहुल जी राजस्थान में हैं और वह देर रात लौटेंगे. इसलिए वह हमें कल बता सकते हैं कि क्या करना है. गठबंधन पर फैसला कल हो सकता है.’ उधर, गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा,‘जब कुछ होगा तो आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा.’

कांग्रेस नेताओं ने की राहुल गांधी से मुलाकात
दरअसल, शीला दीक्षित तथा दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और तालमेल का फैसला उन पर छोड़ दिया. 

राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान आप के साथ तालमेल को लेकर एक बार फिर दो राय सामने आई थी.  सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित तथा तीनों कार्यकारी अध्यक्षों हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव तथा कुछ अन्य नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के रुख को दोहराया तो पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, ताजदार बाबर और अरविंदर सिंह लवली ने गठबंधन की पैरवी की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news