'महाबली' रफाल के शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दुश्मन देशों को चेतावनी
Advertisement
trendingNow1744817

'महाबली' रफाल के शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी दुश्मन देशों को चेतावनी

राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज इनका induction, पूरी दुनिया, खासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक 'बड़ा और कड़ा' संदेश है.

राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: महाबली फाइटर जेट रफाल (Rafale) को गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल कर लिया गया. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संबोधन में कहा, 'आज, 'Rafale' induction ceremony में, सर्वप्रथम  मैं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parley) का, अपनी और देशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं. इस मौके पर आपकी मौजूदगी वर्षों से चली आ रही हमारी मजबूत रक्षा सहयोग को दर्शाती है.'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'आज, दुनिया में सुरक्षा के साथ-साथ, इकोनॉमी और जियो-स्ट्रैटजिक के मुद्दे नए-नए रूपों में हमारे सामने आ रहे हैं. इनका लगातार सामना करते हुए, हम दो बड़े लोकतंत्र, एक स्थायी, सक्रिय संबंध बनाने और बढ़ाने में कामयाब रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में एक्सटेंशन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत और फ्रांस साथ रहे. '

राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज इनका induction, पूरी दुनिया, खासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक 'बड़ा और कड़ा' संदेश है. हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है या मैं सीधा कहूं कि बनाया गया है, उनके लिहाज से यह induction बहुत अहम है. यह क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए सरकार के कमिटमेंट का भी एक उदाहरण है. बदलते समय के साथ हमें स्वयं को भी तैयार रखना होगा. जिस ताकत को आज हम लोग देख पा रहे हैं, यह प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है. हमारा उद्देश्य हमेशा विश्व शांति के लिए रहा है और हम ऐसा कभी भी कोई कदम नहीं उठाते जिससे शांति भंग हो.' 

उन्होंने कहा, 'राफेल का शामिल होना एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल है. इस अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'

आपको बता दें, महाबली फाइटर जेट रफाल को गुरुवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया. इंडक्शन से पहले, सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई. अब एयर शो का आयोजन किया गया है. शो में करतब दिखाए गए. 

रफाल की ताकत जानिए
रफाल फाइटर जेट 55,000 फीट से हमला करने में सक्षम है जो अपने साथ उड़ान में 16 टन बम और मिसाइल ले जा सकता है. रफाल मल्टी डायरेक्शनल राडार से लैस हैं और इसकी नजर से कोई बच नहीं सकता. रफाल एक साथ 40 लक्ष्यों की निगरानी करने की काबिलियत रखता है. रफाल की रफ्तार 2200 किमी प्रति घंटे है. रफाल में 3 तरह की घातक मिसाइलें लगी हुई हैं. लेजर गाइडेड बम की ताकत से लैस है. रफाल इंट्रीग्रेटेड सेल्फ प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ फ्रांस से भारत आया है. दुश्मन का राडार जाम करने में सक्षम है. रफाल में लगे कैमरे का वजन 1000 किलोग्राम है. रफाल परमाणु हमला करने में सक्षम है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news