Trending Photos
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के कामकाज को नजदीक से देखा है, जितनी अलग तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन दिल्ली पुलिस को करना होता है वो भारत के किसी अन्य राज्य की पुलिस को नहीं करना पड़ता है.
26 जनवरी को हुई गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बेस्ट मार्चिंग कॉन्टीजेंट का अवॉर्ड जीता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दिल्ली पुलिस को ये अवॉर्ड दिया. इसके अलावा तीनों सेनाओं में जाट रेजिमेंटल सेंटर और सीएपीएफ (CAPF) व अन्य सहायक बलों में दिल्ली पुलिस ने बेस्ट मार्चिंग कॉन्टीजेंट का अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़े- Farmer violence: सामने आए षडयंत्रकारियों के चेहरे, ऐसे रची गई थी हिंसा की साजिश
लाइव टीवी
अवॉर्ड देने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, 'दिल्ली पुलिस को जितनी तरह-तरह की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है, पूरे भारत में उतनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किसी अन्य शहर की पुलिस को नहीं करना पड़ता है.' उन्होंने कहा, 'हमारे पड़ोसी देशों की विदेशी ताकतें अगर अपनी नापाक हरकतों से कुछ संदेश देना चाहती हैं तो वो दिल्ली को ही केंद्र बिन्दु बनाती हैं, हमारी दिल्ली पुलिस को इसके लिए लगातार सक्रिय रहना पड़ता है.'