Lockdown: दिल्ली में फंसी नार्थ-ईस्ट की लड़कियों को VHP और दिल्ली बीजेपी ने दिया सहारा
Advertisement

Lockdown: दिल्ली में फंसी नार्थ-ईस्ट की लड़कियों को VHP और दिल्ली बीजेपी ने दिया सहारा

इन लड़कियों के लिए नेहरू नगर के सनातन धर्म मंदिर में रहने और खाने का इंतजाम किया गया. 

पिछले दो महीनों से जरूरत का हर सामान मुहैया कराया गया.

नई दिल्ली: जिस दिन से भारत मे कोरोना के चलते लॉकडाउन शुरू हुआ, तब से नार्थ-ईस्ट के अलग-अलग राज्यों की करीब 30 लड़कियां यहां फंसी हुई हैं. ये लड़कियां हिमाचल से दिल्ली आईं और यहां आने पर जिस ट्रेन से उन्हें नार्थ ईस्ट जाना था, वो कैंसिल हो जाने की वजह से यहां फंस गई थीं. ऐसे में उनकी मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ता सामने आए.  

इन लड़कियों के लिए नेहरू नगर के सनातन धर्म मंदिर में रहने और खाने का इंतजाम किया गया. साथ ही पिछले दो महीनों से जरूरत का हर सामान मुहैया कराया गया.  

इतना ही नहीं, देशभर में यात्री ट्रेन शुरू होने के बाद इनका वापसी का टिकट कराया गया है जिससे अपने अपने घर पहुंच सकें. आज 2 महीने बाद ये सभी लड़कियां घर जा रही हैं. इसी बीच, दिल्ली प्रदेश बीजेपी द्वारा शुरू किए गए मिशन अनिवार्य के तहत बीजेपी प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने लकड़ियों को सेनेटरी-नैपकिन बांटें. पिछले दि महीने से वो लगातार इन लड़कियां के पास समय-समय पर उनके हालचाल जानने से लेकर उनकी जरूरत का सभी सामान मुहैया करा रही हैं.

Trending news