दिल्ली में प्रदूषण पर सीएम केजरीवाल सख्त, चलाएंगे 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
Advertisement
trendingNow11005315

दिल्ली में प्रदूषण पर सीएम केजरीवाल सख्त, चलाएंगे 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक महीने से दिल्ली का प्रदूषण सेफ लिमिट में है. हर रोज मैं ट्वीट कर रहा हूं. लेकिन पिछले तीन से चार दिन से प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि आस-पास के राज्यों के किसान पराली जलाने के लिए मजबूर हैं. नासा की भी फोटो आ रही है. दिल्ली के लोग हमारे साथ हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल | फोटो साभार- ANI

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पिछले एक महीने से दिल्ली का प्रदूषण (Delhi's Pollution) सेफ लिमिट में है. हर रोज मैं ट्वीट कर रहा हूं. लेकिन पिछले तीन से चार दिन से प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि आस-पास के राज्यों के किसान पराली जलाने (Stubble Burning) के लिए मजबूर हैं. नासा की भी फोटो आ रही है. दिल्ली के लोग हमारे साथ हैं. प्रदूषण कम करने के लिए 25 प्रतिशत की गिरावट आई है.

  1. ग्रीन दिल्ली ऐप पर करें शिकायत- सीएम केजरीवाल
  2. किसान पराली जलाने को हैं मजबूर- सीएम केजरीवाल
  3. प्रदूषण घटाने में दिल्ली के लोग देंगे साथ- सीएम केजरीवाल

पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है. हमें दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है ताकि सेहत ठीक रहे. 18 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ (Red Light On Gaadi Off) की मुहिम चलाई जाएगी. इससे तेल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा. पिछले साल भी हमने ये मुहिम चलाई थी. लेकिन आप इसे फॉलो करना आज से ही चालू कर दें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से बड़ी खबर! पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी, AK-47 और गोला-बारूद भी बरामद

एक दिन नहीं करें गाड़ी का इस्तेमाल

उन्होंने आगे कहा कि हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करें. सार्वजनिक वाहन मेट्रो या बस में यात्रा करें. या फिर आप गाड़ी शेयर भी कर सकते हैं. दिल्ली के लोगों के सामने हमने 10 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान रखा. विंटर एक्शन प्लान दिल्ली में लागू हो चुका है.

डाउनलोड करें ग्रीन दिल्ली ऐप

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया था. उसे डाउनलोड कीजिए. अगर आप कहीं प्रदूषण देखते हैं, किसी इंडस्ट्री का प्रदूषण हो या कोई कूड़ा जला रहा हो तो आप उसकी शिकायत ग्रीन दिल्ली ऐप पर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खौफनाक! यहां जल्द 1 लाख से ज्यादा मासूम जानवरों को दे दी जाएगी दर्दनाक मौत

उन्होंने आगे कहा कि शिकायत के बाद हमारी टीम प्रदूषण करने वालों को रोकेगी. अब तक 23 हजार से ज्यादा शिकायत ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिए आई हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news