Trending Photos
New Covid-19 Cases In Delhi: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक और मरीज की मौत (Death) हो गई. वहीं संक्रमण दर (Infection Rate) 5.10% दर्ज की गई.
यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में कोविड-19 के 1,520 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,175 हो गई है.
ये भी पढें: सत्ता पर मजबूत हुई शरीफ परिवार की पकड़, PM शहबाज के बेटे को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं संक्रमण दर 5.28% दर्ज की गई थी. दिन के लिए स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) शनिवार सुबह जारी किया गया. लेटेस्ट स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में कुल 29,775 कोविड-19 जांच की गई थीं.
ये भी पढें: साक्षी महाराज ने भगवान राम और कृष्ण से की योगी की तुलना, बुलडोज़र को लेकर कही ये बात
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे मरीजों की संख्या 4,044 है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,586 बिस्तर (Beds) हैं और उनमें से 154 (1.61%) पर मरीज भर्ती हैं.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV