Delhi: Coronavirus ने तोड़ा पिछले ढाई महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1,558 मरीज, 10 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1874075

Delhi: Coronavirus ने तोड़ा पिछले ढाई महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1,558 मरीज, 10 लोगों की मौत

दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं, जिसने पिछले ढाई महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य में लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है, जिसके बाद सरकार ने कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. लगातार तीसरे दिन शनिवार को राज्य में 1,558 कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 10 और लोगों की मौत हुई है, जो पिछले ढाई महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 15 दिसंबर, 2020 को रिकॉर्ड मरीज मिले थे.

लगातार बढ़ रही संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को संक्रमण की दर 1.70 प्रतिशत रही. हालांकि ये आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,534 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत थी. जबकि गुरुवार को 1,515 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.69 थी. इसी तरह बुधवार को 1,254 मरीज मिले थे और संक्रमण की दर 1.52 रही थी. 

ये भी पढ़ें:- अब बिना इंटरनेट हो जाएंगे ये सारे काम, GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप

अभी भी राज्य में 6,625 एक्टिव केस

कोरोना की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 6,55,834 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 6.38 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं और अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं. जबकि महामारी से अभी तक 10,987 लोगों की मौत गई है, और 6,625 मरीजों को अभी भी होम क्वारंटीन और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

(इनपुट: भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news