दिल्ली में 100 साल ज्यादा उम्र के हैं 132 मतदाता, मिलिए सबसे बुजुर्ग वोटर से
Advertisement

दिल्ली में 100 साल ज्यादा उम्र के हैं 132 मतदाता, मिलिए सबसे बुजुर्ग वोटर से

दिल्ली में इस बार के चुनाव में 100 साल और उस से ज़्यादा की उम्र के 132 मतदाता है. इनमें 68 पुरुष और 64 महिला मतदाता है.

दिल्ली में 100 साल ज्यादा उम्र के हैं 132 मतदाता, मिलिए सबसे बुजुर्ग वोटर से

नई दिल्ली: राजधानी में कल (8 फरवरी) को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जो लोग अपने मतदान का इस्तेमाल कर सकेंगे उनकी संख्या 1 लाख 47 हज़ार से भी ज़्यादा है लेकिन क्या आपको पता है इन सबमे सबसे उम्रदराज़ वोटर कौन है? आज हम आपको मिलवाएंगे दिल्ली में 110 साल की मतदाता से और ये भी बताएंगे वो क्या कहती है मतदान के बारे में

दिल्ली के चितरंजन पार्क में रहने वाली कलितारा मण्डल दिल्ली की सबसे ज़्यादा उम्र की मतदाता है. कलितारा पिछली बार लोकसभा चुनाव में भी वोट डालने गईं थी और इस बार भी वो मतदान ज़रूर करना चाहती है. कलितारा का घर दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में आता है.

fallback

दिल्ली में इस बार के चुनाव में 100 साल और उस से ज़्यादा की उम्र के 132 मतदाता है. इनमें 68 पुरुष और 64 महिला मतदाता है. ये सभी इस चुनाव में वीआईपी मतदाता की तरह अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे. चुनाव आयोग ने  चुनाव आयोग ने इन सभी उम्रदराज मतदाताओं के लिए इस चुनाव में खास इंतजाम किए हैं. खुद चुनाव कर्मचारी इनके घर जाएंगे और इन्हें मतदान के लिए बूथ तक ले करके आएंगे. पोलिंग स्टेशन पर भी इन्हें बुके दिया जाएगा और इनके साथ सेल्फी भी ली जाएगी. भाई है कि इन बुजुर्ग मतदाताओं का जोश युवाओं को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेगा.

Trending news