हिसार में कोरोना संकट के बीच कहीं भारी ना पड़ जाए बारिश का दौर
Advertisement

हिसार में कोरोना संकट के बीच कहीं भारी ना पड़ जाए बारिश का दौर

मानसून का सीजन सिर पर है. ऐसे में कहीं बारिश का दौर कोविड 19 के संकट के बीच भारी ना पड़ जाए. सीवरेज, ड्रेन की सफाई और जलभराव को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है.  हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले के तमाम इलाकों का दौरा किया है.

हिसार में निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी.

हिसार : मानसून का सीजन सिर पर है. ऐसे में कहीं बारिश का दौर कोविड 19 के संकट के बीच भारी ना पड़ जाए. सीवरेज, ड्रेन की सफाई और जलभराव को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है.  हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले के तमाम इलाकों का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण के लिए जिले में कराए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली और सफाई आदि के कार्यों को तेज गति से पूरा कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को राजगढ़ रोड स्थित लघु सचिवालय डिस्पोजल का भी दौरा किया और यहां स्ट्रोर्म वाटर व सीवरेज प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर में मशीनों के माध्यम से सीवरेज की सफाई नियमित रूप से कराई जाए. इस कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को मेनहोल में न उतारा जाए। अधिकारियों से इस ड्रेन की गाद निकलवाने तथा समुचित सफाई कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के मद्देनजर जिले के सभी ड्रेन व नालों की गाद निकाली जाए.पानी के बहाव मे रुकावट डालने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाए.  

  1. एक तो कोरोना का संकट, अब मानसून की तैयारी
  2. सीवरेज, ड्रेन करने होंगे साफ
  3. मानसून की तैयारी करने लगा प्रशासन 

 

Trending news