फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर
Advertisement

फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर

इस दौरान फेफड़े और दिल के मरीजों को, बुजपुर्ग और बच्चों को लंबे और भारी परिश्रम से बचना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया. यह जानकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दी है. एक्यूआई 0-50 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है.

सफर के अनुसार, "फेफड़े और दिल के मरीजों को, बुजपुर्ग और बच्चों को लंबे और भारी परिश्रम से बचना चाहिए."

सफर ने आगे कहा कि रविवार को सांस संबंधी परेशानियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, वहीं लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस बीच दिल्ली एनसीआर में सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ ठंड का असर बरकरार रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री बना रह सकता है.

लाइव टीवी देखें

Trending news