दिल्ली-NCR में करीब 45% महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, नए सर्वे में खुलासा
Advertisement

दिल्ली-NCR में करीब 45% महिलाएं करती हैं शराब का सेवन, नए सर्वे में खुलासा

दिल्ली-एनसीआर में लगभग 45% महिलाएं शराब पीती हैं. नई सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. 

यह सर्वे मई 2019 से 30 जुलाई 2019 के बीच कराया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगभग 45% महिलाएं शराब पीती हैं. नई सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (CADD) द्वारा यह सर्वे मई 2019 से 30 जुलाई 2019 के बीच कराया गया था. इस सर्वे का उद्देश्य महिलाओं के बीच बढ़ती अल्कोहल की खपत के प्रभाव को समझना था. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2010 से 2017 के बीच कराए गए अध्ययन के मुताबिक, भारत में शराब की खपत 38% बढ़ी है. CADD संस्थापक, प्रिंस सिंघल के मुताबिक, "भारत में शराब कारोबार का बाजार 2.7 लाख करोड़ का है जो कि विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. पिछले एक दशक में महिलाओं द्वारा शराब का सेवन भारत में बढ़ा है. यह बढ़ोतरी महत्वाकांक्षाओं, सामाजिक दबाव और जीवनशैली में आए बदलाव के कारण हुई है. एम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब 15 लाख महिलाएं शराब का सेवन करती हैं." 

LIVE टीवी:

इस अध्ययन का उद्देश्य हाल में शराब की खपत, खर्च का पैटर्न, शराब की आदत और अन्य कारकों का पता लगाना था. सर्वे 3 माह में किया गया. इस दौरान 18 से 70 वर्ष की करीब 5000 महिलाओं से सवाल पूछे गए.  

सर्वे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए: 
1. 18-30 वर्ष की 43.7% महिलाएं शराब पीने की आदी हैं या पीने की इच्छा रखती हैं. 
2. 31-45 वर्ष की 41.7% महिलाएं कभी-कभार शराब का सेवन करती हैं.
3. 60 वर्ष से अधिक उम्र की 53.8% महिलाओं ने और 46 – 60 वर्ष की 39.1% महिलाओं ने भावनात्मक वजह से शराब का सेवन किया. 
4. 18-30 वर्ष की 45.6% महिलाएं एक बार में 4 या इससे अधिक ड्रिंक करने पर सहमत नजर आईं. 
5. 31-45 वर्ष की 44.9% महिलाएं 3-4 ड्रिंक करने पर सहमत नजर आईं.
6. 18-30 आयु समूह की 41.7% महिलाएं और 31-45 आयू वर्ग की 43.1% महिलाएं हर महीने 8000 रुपये से ज्यादा शराब पर खर्च कर रही हैं.
7. 46-60 आयु वर्ग की 53% महिलाएं हर महीने 5000 – 8000 रुपये शराब पर खर्च कर रही हैं.

Trending news