दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्भया को किया याद, लिया ये संकल्प
Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्भया को किया याद, लिया ये संकल्प

सीएम ने पीड़िता को याद करते हुए तमाम बाधाओं के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया.

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड के छह वर्ष पूरे होने पर रविवार को पीड़िता को याद करते हुए तमाम बाधाओं के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली के इतिहास में आज के दिन छह वर्ष पहले सबसे जघन्य अपराध हुआ था. निर्भया को अपने मन-मस्तिष्क में जिंदा रखने के लिए हमें तमाम बाधाओं के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा संघर्ष सुनिश्चित करना होगा.'

 

 

गौरतलब है कि 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ 16 दिसम्बर 2012 को चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था और फिर उसे उसके पुरुष मित्र के साथ वाहन से सड़क पर फेंक दिया गया था. पीड़िता को बाद में इलाज के लिए सिंगापुर भी ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं पाई। उस घटना के खिलाफ देशभर में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे. 

Trending news