नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले (augusta westland case) में पकड़े गए बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल (christian michel) की जमानत अर्जी कोर्ट ने चौथी बार खारिज कर दी है. क्रिश्चियन मिशेल की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी.
देखें LIVE TV
आरोपी मिशेल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया था कि मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक सहायता के लिए विदेशी अदालत में भेजे गए अनुरोध के औपचारिक पत्र (लेटर्स रोगेटरी) के जवाब में कई देशों से स्वैच्छिक दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.