तैयार हो रहा 10 हजार बेड्स की क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर, CM केजरीवाल ने किया दौरा
Advertisement

तैयार हो रहा 10 हजार बेड्स की क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर, CM केजरीवाल ने किया दौरा

यहां पर एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड सिम्प्टम्स वाले मरीजों को रखा जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर्स और एंबुलेंस की सुविधा होगी. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज राधा स्वामी आश्रम का जायजा लिया. राधा स्वामी आश्रम में कोविड-19 केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. यहां 10 हजार की क्षमता का कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें से 1000 बेड पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल आश्रम में बेड्स लगना शुरू हो गए हैं. यहां पर एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड सिम्प्टम्स वाले मरीजों को रखा जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर्स और एंबुलेंस की सुविधा होगी. 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज से दिल्ली में कोरोना टेस्ट का रेट कम हो गया है. अब 2400 रुपए में यह टेस्ट हो सकेगा है. यह दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की बात है. 

उन्होंने कहा कि करोना कि एंटीजन टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. फिलहाल कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग की जा रही है. इस टेस्ट की रिपोर्ट 15 मिनट से आधे घंटे में आ जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह बेहद अहम साबित होगी. 

Trending news