दिल्ली-NCR में ठंड का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इतना गिर गया पारा
Advertisement
trendingNow1622317

दिल्ली-NCR में ठंड का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इतना गिर गया पारा

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने बुधवार को करवट ली जब एक बार फिर बारिश हुई है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में ठंड (cold) का सितम जारी है. एनसीआर में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं . सुबह 5.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है जबकि पालम में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सफदरजंग में विजिबिलीट 800 मीटर जबकि पालम में 300 मीटर दर्ज की गई है. 

दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार सुबह प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया किया. दिल्ली का एक्यूआई 287 रहा जो कि खराब श्रेणी में आता है. नोएडा का एक्यूआई 287 (खराब). हालांकि गुरुग्राम में प्रदूषण में का स्तर गिरा यहां एक्यूआई 192 रहा (moderate) रहा.

एनसीआर में गुरुवार को कोहरा (FOG) छाया रहा, लेकिन वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  गुरुवार सुबह दिल्ली आने वाली करीब 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक देरी से चल रही थीं.

केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 211 दर्ज किया गया. बता दें दिल्ली एनसीआर में मौसम ने बुधवार को करवट ली जब एक बार फिर बारिश हुई है. 

हरियाणा, पंजाब में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
हरियाणा और पंजाब में भी गुरुवार को जबदरस्त ठंड दर्ज की गई थी. पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में सबसे ज्यादा 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, वहीं अमृतसर में 2.2 डिग्री और पटियाला में छह डिग्री सेलिस्यस दर्ज किया गया. पटियाला में छह मिलीमीटर बारिश हुई.

हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अंबाला में 6.8 डिग्री, नारनौल में पांच डिग्री, सिरसा में चार डिग्री, करनाल में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल में 22.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Trending news